15 अगस्त को घाटी में बड़ा जश्न मनाने की तैयारी: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरों के बीच राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. मंगलवार को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ बैठक की और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. इससे पहले बीजेपी आने वाले 15 अगस्त को घाटी में बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में है. इसके तहत पंचायत प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा फहराने को कहा जाएगा.