दोहरे हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया: कोलकाता
कोलकाता में मंगलवार को घटित हुए दो दोहरे हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसे 80 साल के वरिष्ठ नागरिक दिलीप मुखर्जी और 72 साल की स्वपना मुखर्जी के शव दो मंजिला मकान के अंदर मिले हैं। यह घटना पश्चिमी कोलकाता के नेताजी नगर में घटित हुई। इसके अलावा 55 साल के प्रदीप बिस्वास और 47 साल की अल्पना बिस्वास के शव के टुकड़े करके फार्महाउस के अंदर ट्रॉली बैग में रखे गए थे। नरेंद्रपुर के इसी फार्महाउस में दोनों केयरटेकर के तौर पर काम करते थे।