बैंकॉक में तीन जगहों पर धमाका: थाईलैंड
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में तीन जगहों पर धमाका हुआ है, हालांकि धमाके की तीव्रता कम थी. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है. इस धमाके में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. धमाके वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है. थाइलैंड की पुलिस ने कहा कि वे विस्फोटों के कारण की जांच कर रहे हैं. सेंट्रल बैंकॉक के पास स्थित सरकारी दफ्तरों के इलाकों में विस्फोट की आवाज सुनाई दी.