अनन्या पांडे लखनऊ के इसाबेला थोबर्न आईटी कॉलेज पहुंचीं
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें बहुत प्यार मिलता है और ज्यादातर लोग उन्हें इसी कारण जानते हैं. अगर यह नहीं होता तो उनमें यहां आने और बोलने का आत्मविश्वास नहीं होता. अनन्या गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ‘सो पॉजिटिव’ विषय पर छात्राओं से चर्चा की. अनन्या की एक झलक पाने को छात्राएं बेताब दिखीं. इस दौरान अनन्या ने कहा, “सोशल मीडिया ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसी के कारण मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे मैं काफी खुश हूं. वह डिजिटल सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अपनी पहल ‘सो पॉजिटिव’ को बढ़ावा देने वाली सबसे कम उम्र की इंफ्लुएंसर हैं.”