मोहल्ला क्लीनिक को डबल शिफ्ट में चलाने फैसला: आम आदमी पार्टी
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक को डबल शिफ्ट में चलाने फैसला लिया है. यानी अब एक दिन में मोहल्ला क्लीनिक को छह घंटे के बजाए 12 घंटे तक खुले रखने का आदेश दिया गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी. सभी चिकित्सा अधिकारियों को मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर्स के नाम की लिस्ट तैयार करने और दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.