महबूबा मुफ्ती: इस फैसले का उपमहाद्वीप में भयावह परिणाम होंगे

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया है. आज राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाने और J-K के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है. इसको लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, ” इस फैसले का उपमहाद्वीप में भयावह परिणाम होंगे. भारत सरकार के इरादे स्पष्ट हैं. वे जम्मू-कश्मीर में वहां के लोगों को आतंकित कर के क्षेत्र पर अधिकार पाना चाहती है. कश्मीर में भारत अपना वादा निभाने में विफल रहा.”

 

 

Related Articles

Back to top button