जानिए चीज गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी

 क्या आपको बाजार वाले चीज गार्लिक ब्रेड (Cheese Garlic Bread) याद आ रहे हैं लेकिन घर में बंद होने के कारण आप उसका स्वाद नहीं चख पा रहे हैं. अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्वारंटाइन (Quarentine) में रहते हुए भी आप घर पर बड़ी ही आसानी से स्पेशल चीज गार्लिक ब्रेड तैयार कर सकते हैं और इनका टेस्ट (Taste) भी बिल्कुल बाजार जैसा होगा. अगर इस बार आपका मन घर पर चीज गार्लिक ब्रेड बनाकर खाने का हो तो हिचकिचाए नहीं बल्कि इसे बनाएं और इसका मजा उठाएं. इन कुकिंग टिप्स (Cooking Tips) की मदद से आप 10 मिनट में बिना ओवन के तवे पर चीज गार्लिक ब्रेड बना सकते हैं…

चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री
2-3 ब्रेड स्लाइस
4 चम्मच बटर
1 चम्मच गार्लिक
¼ चम्मच चिली फ्लैक्स
½ चम्मच मिक्स हर्ब
1 चम्मच सूप क्यूब
2-3 चीज क्यूब्स (कद्दूकस किया हुआ)
नमक स्वादानुसारचीज गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी:
मक्खन को फ्रिज से निकालकर 2 घंटे बाहर रखें ताकि वो हल्का मुलायम हो जाए. एक प्याली में मक्खन में नमक, काली मिर्च पाउडर को अच्छे से मिक्स करें. इसमें बेसिल और गार्लिक पेस्ट को मिला लें.
इस पेस्ट को ब्रेड पर लगाएं. ऊपर से कद्दूकस की हुई चीज डालें. चिली फ्लेक्स और ऑरिगैनो को छिडकें.
नॉनस्टिक तवे को गैस पर गर्म करें. ब्रेड को तवे पर आंच हलकी कर रखें जबतक कि चीज पिघल न जाए. लीजिए तैयार है आपकी चीज गार्लिक ब्रेड.

Related Articles

Back to top button