स्टीव स्मिथ आईसीसी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि पुजारा चौथे पायदान पर खिसक गए. गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्मिथ ने 144 और 142 रनों की पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच चुने गए.