सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी: PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोचिंग स्टाफ की छुट्टी करते ही बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हफीज और मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि सरफराज अहमद को खराब कप्तानी और बल्लेबाजी के बावजूद A कैटेगरी में रखा गया है. सरफराज के अलावा बाबर आजम और यासिह शाह A कैटेगरी में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अब 33 के बजाए सिर्फ 19 खिलाड़ियों को रखा है. पिछले सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 5 ग्रेड रखे थे उन्हें भी इस बार घटाकर 3 कर दिया गया है. नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश सीरीज तक जारी रहेगी.