जेल में बंद 70 कैदियों को उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में शिफ्ट किया: जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सरकार एक्शन में दिख रही है. केंद्र सरकार ने राज्य में माहौल न बिगड़ने देने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हाल ही में राज्य की जेल में बंद करीब 70 कैदियों को उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है. इन कैदियों में से कुछ अलगावादी हैं और कुछ पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. हालांकि, यह तय नहीं हो पाया है कि इन कैदियों में कितने लोगों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस ग्रुप में शामिल कैदी अलगाववादी और पत्थरबाजी संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं. इन लोगों में से कई के खिलाफ राज्य में शांति भंग करने और गड़बड़ी पैदा करने का आरोप भी है.