ड्राई स्किन के लिए यूज़ करें स्ट्रॉबेरी, मिलेंगे ये फायदे

ड्राई स्किन होने से आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसके लिए आप स्ट्रॉबेरी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये खाने के काम तो आती ही है साथ ही ये आपको स्किन में भी लाभ देगी. ब्रिटेन के मशहूर फेशियलिस्‍ट (facialists) कैरोलीन हिचकॉक के अनुसार, स्‍ट्रॉबेरी खाने से त्‍वचा स्‍वस्‍थ रहती है और उसमें निखार आता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ए और के पाया जाता है. विटामिन सी होने के नाते यह त्‍वचा में कोलाजेन अधिक पैदा करती है जो कि त्‍वचा में खिंचाव पैदा करता है. तो आइये जानते हैं कैसे काम करती है स्ट्रॉबेरी.

कैसे काम करती है स्‍ट्रॉबेरी
स्‍ट्रॉबेरी में मैंगनीज पाया जाता है, जिसमें स्किन सेल्‍स के भीतर टॉक्सिन्‍स को ऑक्‍सीजन में परिवर्तित करने की क्षमता होती है.

कैसे करें प्रयोग 
आप अपना रूप निखारने के लिए इस फल का उपयोग फेसपैक बनाकर कर सकते हैं. इस फेस ग्‍लो पैक से स्किन पर हाइड्रेटिंग प्रभाव पड़ता है और चमक आती है.

फेसमास्‍क कैसे बनाएं
एक कटोरी में चार स्‍ट्रॉबेरी, आधा एवोकैडो (avocado) और नींबू का थोड़ा रस लेकर पेस्‍ट बना लें.

एक मास्‍क ब्रश के साथ इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं. आंखों के आसपास का हिस्‍से पर ना लगाएं.

पेस्‍ट को चहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

Related Articles

Back to top button