महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने छापा मारकर 23 जानवरों को आजाद कराया है. छापेमारी की ये कार्रवाई शाहगंज इलाके में हुई है. सिटी चौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संभाजी पवार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली की 23 जानवरों को बंधक बनाकर रखा गया है. इसके बाद हमनें वहां पर छापा मारा और 23 जानवरों को आजाद कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. इसके अलावा कई राज्यों में जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले की भी खबरें सामने आती हैं. इसमें उत्तर प्रदेश का पीलीभीत भी शामिल है. यहां टाईगर रिजर्व होने के कारण कई बार बाघ इंसानों पर हमला कर देते हैं. इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत टाईगर रिजर्व अपनी सीमा पर सुगंधित पौधे रोपेगा. इससे बाघ द्वारा मनुष्यों की आबादी पर किए जाने वाले हमले में कमी आएगी. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ परियोजना के वरिष्ठ निदेशक नरेश कुमार ने बताया, हिरण, जंगली सुअर और नीलगाय जैसे शाकाहारी जानवर सुगंधित पौधे नहीं खाते हैं और न ही वे सुगंधित पौधे वाले क्षेत्र में जाते हैं. ऐसे में बाघ भी शाकाहारी जानवरों का पीछा करते हुए वहां नहीं जाएंगे. इससे मनुष्य और बाघ के बीच होने वाले संघर्ष रुकेंगे.