लखीमपुर में संदिग्ध अवस्था बालिका का मिला नग्न शव, परिजनों ने दुष्कर्म की जताई आशंका
लखीमपुर, पसगवां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी के एक गांव में संदिग्ध अवस्था में मासूम बालिका का शव मिला । नग्न अवस्था में मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । बताया जाता है कि घर से शाम लगभग चार बजे लगभग आठ वर्षीय बालिका बकरी चराने के लिए घर से गांव के बाहर खेतों पर गयी थी। अंधेरा होने पर जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवारीजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लड़की के साथ जानवर चराने वाले अन्य लोग तो अपने अपने घर वापस लौट आये लेकिन मृतका घर नहीं पहुंची।
परिवारीजन गांव व आसपास पता किया लेकिन कोई भी जानकारी न मिलने पर उन लोंगो ने मामले की सूचना पसगवां कोतवाली सहित मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस को भी दे दी। जिसके बाद खोजबीन के दौरान रविवार की देर रात गांव के बाहर गन्ने के खेत में लड़की मृत अवस्था में मिली । परिवारीजन के मुताबिक लड़की के शरीर पर कोई कपड़ा नही था । मृतका के गले में उसी की पैजामी से फंदा भी लगा मिला । घटना की सूचना के बाद एसएचओ पसगवां आदर्श कुमार सिंह ने गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार से वारदात के बारे में जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी । शव मिलने के बाद से गांव में माहौल गरम है ।
जिम्मेदार की सुनिए : घटना के सम्बंध में सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के बाहर गन्ने के खेत मे आठ वर्षीय बालिका का शव मिला है । वारदात की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।