मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसे अफसरों की शिकायत है, जो पैसे लेकर काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल भेजने से भी वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कामकाज में सुधार लाने वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत भी दी।रूस यात्रा पर निकलने से ठीक पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कई अफसरों के पेंच कसे। अपराध रोकने में फेल दो जिलों के पुलिस कप्तानों को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी दी कि नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। सीएम ने अफसरों को फील्ड में निकलने की हिदायत दी और अराजक तत्वों के खिलाफ किसी तरह की रियायत न बरतने के निर्देश दिए।कुशीनगर में 25 जुलाई को कसया थाने का इंचार्ज शराब तस्करी में लिप्त पाया गया। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई न करने पर सीएम ने वहां के एसपी गौरव बंसवाल को फटकारा। कहा- उसे सिर्फ लाइन हाजिर क्यों किया, नौकरी से क्यों नहीं निकाला गया।