नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकों से निवेदन किया है कि वे कम महंगाई या सस्ते कर्ज का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएं. पीएम मोदी ने आश्वस्त किया है कि ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर की मंदी जल्द ही खत्म होगी. एक आर्थिक अखबार से बातचीत में पीएम मोदी ने ये बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा, ‘बैंकर्स यदि दिन-प्रति-दिन के आधार पर निर्णय नहीं लेते हैं, तो तरक्की संभव नहीं है. मैं बैंकिंग समुदाय को फिर यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यदि वे अच्छी नीयत और मजबूत कारोबारी तर्क के साथ कोई निर्णय लेते हैं तो उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा. मैं सभी बैंकर्स से यह निवेदन करता हूं कि वे कम महंगाई का फायदा अपने ग्राहकों (कर्जधारकों) तक पहुंचाएं. इसी तरह उन्हें व्यवस्था में मौजूद पर्याप्त नकदी का भी फायदा उठाना चाहिए.’