जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने, राज्य का बंटवारा करने का फैसला जब से भारत सरकार ने किया है तभी से इस पर चर्चा जारी है. इस बीच इस फैसले का विरोध करने वाले भी काफी बड़ी संख्या में हैं. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जहां इस पर आज सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले को असंवैधानिक करार दिया है और अदालत से इस पर एक्शन लेने को कहा है. ये याचिका कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला की तरफ से दायर की गई है. इसके अलावा भी एक याचिका है, जो सर्वोच्च अदालत में दायर की गई है. समाचार पत्र- कश्मीर टाइम्स की अनुराधा बासिन ने अदालत में एक याचिका दायर की है, जिसमें अपील की गई है कि पत्रकारों पर जो रोक लगाई है, उसे हटाया जाए. ताकि पत्रकार खुले तौर पर कश्मीर के हालातों को बयां कर सकें.