सौतेले पिता की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस की बेटी ने कहा- ‘मैं हुई हूं दुर्व्यवहार का शिकार, मेरी मां नहीं’
‘बिग बॉस’ जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री ने रविवार को मुंबई के कांदीवली इलाके के समता नगर पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले पुलिस ने बताया था कि अभिनेत्री का आरोप है कि उसका पति हमेशा उसकी बेटी के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करता है, जब भी वो घर में अकेली होती है. बता दें, जिस पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है वो अभिनेत्री का दूसरा पति है. इसके पहले अभिनेत्री की पहली शादी टूट चुकी है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार कर लिया था.
मैं हुई हूं दुर्व्यवहार का शिकार
अब सौतेले पिता की गरिफ्तारी के बाद एक्ट्रेस की बेटी का बयान भी सामने आ चुका है. इस मामले में एक्ट्रेस की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘सबसे पहले मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगी कि आपने हमें सपोर्ट किया और अपनी सहानुभूति दर्शाई. दूसरा, मैं कुछ बातें बता कर चीजों को साफ करना चाहूंगी. मीडिया के पास न ही कोई फैक्ट होते हैं और न कभी होंगे. मैं कई बार दुर्व्यवहार का शिकार बनी हूं, मेरी मां नहीं…’
मां के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी
उन्होंने आगे लिखा, ‘रीडर होने के नाते आप के लिए ये भूल जाना बहुत आसान होता है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है और मेरी मां ने अपनी दोनों ही शादियों में कितना धैर्य रखा. आप किसी के घर के बारे में लिखते हैं और आप किसी की जिंदगी के बारे में डिस्कस कर रहे होते हैं… आप में से ज्यादातर लोग इस जघन्य अपराध से नहीं गुजरे, इसलिए आपको अपने विचार रखने और अपने दिमाग में कोई गलत खबर सुनकर किसी के लिए कोई इमेज बनाने का कोई अधिकार नहीं है. मैं अपनी मां के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. वो एक मजबूत इंसान हैं और केवल मैंने उनकी दिन रात की मेहनत को देखा है.’
शारीरिक रूप से छेड़खानी नहीं की
एक्ट्रेस की बेटी ने आगे कहा, ‘उन्होंने कभी शारीरिक रूप से मेरे साथ छेड़खानी नहीं की और न कभी उसने मुझे गलत तरीके से छुआ. किसी के बारे में ये सब फैलाने से पहले या उस पर विश्वास करने पहले पाठकों को तथ्य को हमेशा जांच लेना चाहिए जिन पर वो आंख मूंदकर विश्वास करते हैं. उसने कुछ गलत बातें बोलीं जो केवल मैं और मेरी मां ही जानते हैं और अगर कोई भी औरत अपन बारे में ऐसी बातें सुनेगी तो वो उन्हें सुनकर भड़क जाएगी.’
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बता दें, इससे पहले पुलिस रिपोर्ट में कहा गया था कि पति उसकी बेटी के दोस्तों को लेकर भी कमेंट किया करता है और ये पिछले दो सालों से चला आ रहा था, लेकिन उन लोगों ने अपना मुंह नहीं खोला. पुलिस ने मां और बेटी का बयान पूरी डिटेल के साथ 3-4 घंटे में रिकॉर्ड किया. पुलिस का कहना था कि बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की धारा 354, 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है.