स्‍वतंत्रता दिवस: इमरान तो भारत के खिलाफ बोले, PM मोदी ने PAK का जिक्र तक नहीं किया

भारत और पाकिस्‍तान की सोच का अंतर इसी बात से समझा जा सकता है कि एक ओर जहां 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान की आजादी के मौके पर बोलते हुए इमरान खान ने भारत को जमकर कोसा, वहीं दूसरी तरफ 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने राष्‍ट्र के संबोधन में सिर्फ भारत के विकास और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की बात की. पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान का जिक्र तक करना भी जरूरी नहीं समझा. पीएम मोदी ने अपने 92 मिनट के संबोधन में एक बार भी पाकिस्‍तान का जिक्र नहीं किया. इसी बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और पाकिस्‍तान की प्राथमिकताएं क्‍या हैं?

एक ओर ‘न्‍यू इंडिया’ जहां 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाकर चल रहा है, वहीं पाकिस्‍तान, भारत के खिलाफ अपने पुराने राग को ही अलाप रहा है.

Related Articles

Back to top button