बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार इस खूंखार विलेन का बेटा, जानिए फिल्म का नाम
महाभारत में दुर्योधन बनकर ख्याति प्राप्त करने वाले फिट और फाइन बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक पुनीत इस्सर द्वारा कई फिल्मों में अलग-अलग किस्म के रोल बखूबी निभाये गए हैं. अभिनेता सलमान खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘गर्व’ का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था और अब पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म ‘लास्ट डील’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.
हाल ही में मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में इस फिल्म की ऑफिसियल घोषणा की गई है और इस मौके पर सिद्धांत को आशीर्वाद देने के लिए उनके पिता सहित कई हस्तियां शरीक हुईं थी, जिनमें मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्या, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, गूफी पेंटल, पवन कौशिक, ब्राइट के योगेश लखानी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक़, इस दौरान पुनीत इस्सर ने क्लैप देकर इसकी ऑफिसियल शुरुआत की और इस फिल्म में सिद्धांत इस्सर के साथ प्रीति चौधरी, सुपर्णा माला कर, अमित पचौरी भी नजर आने वाले हैं. जानकारी मिली है कि यह फिल्म श्री गहभाम प्रोडक्शन और एवीए फिल्म्स ऐंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.