फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की है. पीएम मोदी दो दिन के फ्रांस के दौरे पर गुरुवार को पेरिस पहुंचे हैं. फ्रांस के लिए एक विशेष विमान से उड़ान भरने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी फ्रांस यात्रा मजबूत रणनीतिक साझेदारी को दर्शाती है, जोकि दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.’
फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा भी करेंगे. मोदी की तीन देशों के लिए होने वाली पांच दिवसीय यात्रा 22 से 26 अगस्त के बीच होनी है.
भारतीय समुदाय से मिलेंगे मोदी
गुरुवार और शुक्रवार को फ्रांस में मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप के साथ एक बैठक शामिल है. इस दौरे पर मोदी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे और 1950 व 1960 के दशक में फ्रांस में हुए एयर इंडिया के दो विमान हादसों के भारतीय मृतकों के प्रति एक स्मारक भी समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी इस दौरान 25 और 26 अगस्त को पर्यावरण, जलवायु, महासागरों और डिजिटल परिवर्तन के सत्रों में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आमंत्रण पर बियारित्ज पार्टनर के तौर पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
भारत-फ्रांस संबंधों पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ‘भारत और फ्रांस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं. यह दोनों देशों के साथ विश्व में बड़े पैमाने पर शांति और समृद्धि को बढ़ाने में सहायक हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी मजबूत रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चिंताओं पर साझा दृष्टिकोण रखती है। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा आपसी समृद्धि, शांति और प्रगति के लिए फ्रांस के साथ हमारी दीर्घकालिक और मूल्यवान मित्रता को और बढ़ावा देगी।’