पाकिस्तान बोर्ड को करारा झटका, श्रीलंका ने किया पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा बहाल करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों के करारा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक श्रीलंका से पाकिस्तान में आकर टेस्ट सीरीज खेलने की पाकिस्तान की गुजारिश को उन्होंने ठुकरा दिया है। सुरक्षा कारणों से श्रीलंका ने पाकिस्तान में जाकर खेलने के मना कर दिया है।
पीसीबी इस बात तो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी कि श्रीलंका अपनी टीम को पाकिस्तान में आकर टेस्ट सीरीज खेलने की इजाजत दे देगा। सुरक्षा के मसले पर पीसीबी ने श्रीलंका का भरोसा दिलाया था लेकिन श्रीलंका ने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। हम पाकिस्तान में तीन वनडे खेलने की योजना बना रहे हैं।
Sri Lanka will not play Test Cricket in Pakistan, We are planning to play 3 ODIs in Pakistan – Sports Minister @fernandoharin
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) August 22, 2019
साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से लगातार मना करता रहा है। अब इस खबर के आने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमी जो दोनों देशों के बीच टेस्ट देखना चाहते थे, उनकी मायूसी होगी।