कान की जिद्दी खुजली करती है बहुत परेशान, ये 4 नुस्खे तुरंत दिलाएंगे आपको राहत

बरसात के दिनों में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिनमें से एक है कान की जिद्दी खुजली। हांलाकि यह एक आम समस्या हैं लेकिन बढ़ने पर परेशान कर देती हैं और असहनीय पीड़ा का अहसास करवाती हैं। इस कान की जिद्दी खुजली की वजह से दूसरे लोगों के सामने भी बहुत शर्मिंदा होना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कान की इस जिद्दी खुजली से जल्द राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

अदरक और नींबू

अदरक के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसकी 4-5 बूंदें कान में डालें। फिर आधे घंटे के बाद रुई से कान को साफ कर दें। यह मिक्चर कान में मौजूद रोगुणओं को खत्म करके खुजली की समस्या को दूर करेगा।

ear itching,itching,home remedies,ears problems,ears,Health,health tips in hindi ,कान में खुजली के कारण, कान में खुजली, कान में खुजली का उपचार

लहसुन

गर्म जैतून या फिर तिल के तेल में बारीक लहसुन कूटकर मिक्स करें। अगर खुजलाने की समस्या ज्यादा होने पर दिन में 2 बार इस मलहम को अपने कानों में लगाएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

तेल

नारियल का तेल,ऑलिव ऑयल और तिल के तेल से कान साफ करें। नेचुरल तरीके से कानों की सफाई करना का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता। आपको इनमें से किसी भी तेल की 2 से 3 बूंदे कानों में डालनी है। ऐसा खुजलाने की समस्या दूर होने तक लगातार करते रहना है।

ear itching,itching,home remedies,ears problems,ears,Health,health tips in hindi ,कान में खुजली के कारण, कान में खुजली, कान में खुजली का उपचार

एलोवेरा

मार्किट में मिलने वाली एंटीबोयोटिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कानों की खुजली दूर करने के लिए करें। एक ओर झुकाकर कान में एलोवेरा जेल की 3-4 बूंदे डालें। एलोवेरा कान की ड्राइनेस को दूर कर pH के स्तर को सामान्य करने का काम करता है। जिससे कानों में खुजलाने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

Related Articles

Back to top button