प्रधानमंत्री मोदी ने बताया Man Vs Wild में उनका और बियर ग्रिल्स का सबसे बड़ा सीक्रेट
12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुए Man Vs Wild में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को पर्यावरण बचाने संबंधी संदेश दिया था. लेकिन उस एपिसोड में एक ऐसी बात थी जो सभी के मन में थी. हर व्यक्ति यह जानना चाह रहा था कि आखिर इस कार्यक्रम के होस्ट बियर ग्रिल्स और पीएम मोदी के बीच हिंदी में संवाद कैसे हो रहा था. क्योंकि बियर ग्रिल्स अंग्रेजी भाषी हैं. पीएम मोदी ने रविवार इस सीक्रेट से पर्दा उठा दिया
रविवार को पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों को बताया आखिर कैसे उनके और बियर ग्रिल्स के बीच हिंदी में संवाद हो रहा था. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो यह जानना चाह रहे थे कि बियर ग्रिल्स मेरी हिंदी कैसे समझ रहे थे. लोगों ने यह भी पूछा कि क्या इस एपिसोड को कई बार शूट और एडिट किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे और बियर ग्रिल्स के बीच तकनीक ने पुल जैसा काम किया. उन्होंने बताया कि बियर ग्रिल्स के कान में एक कॉर्डलेस डिवाइस लगी थी. यह डिवाइस मेरे द्वारा बोली गई हिंदी को उन्हें इंग्लिश में ट्रांसलेट करके सुना रही थी.