ब्लैक ड्रेस में रिया-दिशा ने जीता दिल, वायरल हुईं तस्वीरें
बॉलीवुड हसीनाएं मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2019 में फेमस डिजाइनर्स की कलेक्शन को पेश करते हुए नजर आई हैं. जबकि, इस फैशन शो में दिशा पटानी, रिया चक्रवर्ती द्वारा भी शिरकत की गई है और इस दौरान हसीनाएं रैंप वॉक के दौरान हुस्न के जलवे बिखेरती हुई दिखीं.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती डिजाइनर अम्बिका लाल की कलेक्शन के लिए रैंप उतरीं थी और उन्होंने फर स्टाइल ब्लैक गाउन पहनकर रैंपवॉक किया था. साथ हे उनका स्वीटहार्टनेकलाइन पूरे ड्रेस की लुक को कम्पलीट करने का काम कर रहा था. ख़ास बात यह थी कि उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल और सेक्सी रखा था.
दूसरी तरफ बात दिशा की करें तो फैशन डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए वे शोस्टॉपर बनीं थीं. रैंप वॉक के दौरान दिशा ने ब्लैक एडं ग्रे कलर का डीप नेक बॉडीकॉन पहन रखा था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं. दिशा के हेयरस्टाइल की बात करें तो दिशा ने अपने लंबे बालों को ओपन रखा था और ड्रेस के साथ उन्होंने कंफर्टेबस सैंडल्स भी पहनी हुई थी. वहीं दिशा का लुक इतना जबरदस्त था कि रैंप वॉक के दौरान सबकी निगाहें केवल उन पर ही आकर टिक गईं.