बढ़त के साथ खुला बाजार, इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

बीते शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किये गए कई बड़े फैसलों के बाद सोमवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज मंगलवार को भी बढ़त के साथ खुला है। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी भी देखी जा रही है। आज की तेजी का कारण आरबीआई द्वारा अपनी सरप्लस राशि को सरकार को ट्रांसफर करने का निर्णय भी माना जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 164 अंकों की तेजी के साथ 37,658.48 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,693.80 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 51 अंकों की तेजी के साथ 11,106.55 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,122.30 अंकों तक गया। आज 9 बजकर 35 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.68 अंकों की तेजी के साथ 37,608.80 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक का निफ्टी 9 बजकर 37 मिनट पर 25.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,083.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी UPL LIMITED, TATA MOTORS, BRITANNIA, STATE BANK OF INDIA और ULTRATECH CEMENT LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INFOSYS LIMITED, HCL TECHNOLOGIES LIMITED, TCS, TECH MAHINDRA LIMITED और CIPLA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज मंगलवार को भारतीय रुपया भारी तेजी के साथ खुला। यह आज 32 पैसे मजबूत होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.70 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.02 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.62 फीसद की तेजी के साथ 53.97 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.55 फीसद की तेजी के साथ 58.44 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Related Articles

Back to top button