सलमान ने को-स्टार से कहा मुझे लात मार, एक्टर ने कर डाला ऐसा काम
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म ‘दबंग 3 (Dabangg 3)’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. सुदीप फिल्म में विलेन का किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुदीप द्वारा यह खुलासा किया गया है कि वह सेट पर सलमान खान को क्यों किक नहीं मार पा रहे थे.
दक्षिण के अभिनेता सुदीप द्वारा बताया गया हैं कि जब डायरेक्टर प्रभु देवा द्वारा उन्हें सलमान खान की छाती पर किक मारने के लिए कहा, तो वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे. एक इंटरव्यू में एक्टर द्वारा बताया गया है कि, ‘एक समय पर मुझे यह बहुत मुश्किल लगा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीन के समय जब मुझे सलमान खान की छाती पर तेजी से लात मारने को कहा गया तो मैंने कोशिश की, हालांकि मैं यह नहीं कर पाया. फिर इसके बाद प्रभु सर मेरे पास आए और उन्होंने मुझे वह सीन दिखाया हालांकि उस समय उन्होंने कुछ कहा नहीं.’
सुदीप द्वारा इस बात का खुलासा करते हुए आगे बताया गया है कि, ‘सलमान भी अपनी पूरी ताकत के साथ खड़े थे, लेकिन मैं यह सीन कर नहीं पा रहा था.’ इस पूरी कहानी को बताते हुए एक्टर ने यह भी कहा कि सलमान मेरा पूरा साथ दे रहे थे, हालांकि फिर भी मैं कर नहीं पा रहा था. सुदीप की मुताबिक, ‘सलमान ने फिर मुझे बोला कि दोस्त, मुझे लात मारो मैंने प्रभु (Prabhu Deva) सर को बताया कि मैं ये नहीं कर सकता, मैं सलमान को लात नहीं मार सकता. आपके मन मैं किसी के लिए जब सम्मान होता है तो आप ऐसा नहीं कर सकते है. उसके बाद हमने यह सीन दूसरे अंदाज में शूट किया था. उनके मुताबिक, अब मुझे पता चला कि साउथ में लोग मुझे लात मारने को क्यों इतना मुश्किल समझते हैं.’