Share Market: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 530 और निफ्टी 150 अंक नीचे
आज 2 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 535.96 अंकों की गिरावट के साथ 36,796.83 पर और निफ्टी 154.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,868.40 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर चल रहे थे। शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 151.03 अंकों की गिरावट के साथ 37,181.76 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 62.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,960.95 पर खुला। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे।
आज 9 बजकर 24 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.62 अंकों की गिरावट के साथ 37,181.76 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक का निफ्टी 9 बजकर 25 मिनट पर 107.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,915.30 पर कारोबार कर रहा था। सुबह निफ्टी की 50 कंपनियों में से मात्र 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 41 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी TECH MAHINDRA LIMITED, HERO MOTOCO, TCS, HCL TECHNOLOGIES LIMITED और POWERGRID कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से IOC, INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, TATA MOTORS, YES BANK और JSW STEEL LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.95 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.40 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 54.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 58.64 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।