पेट्रोल और डीजल दोनों हुए सस्ते, जानिए अब कितनी कम देनी होगी कीमत
आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट आई है। अर्थात आज से आपको पेट्रोल और डीजल के लिए घटी हुई कीमतें चुकानी होगी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस कीमत बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 71.95 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 65.20 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 74.66 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है और डीजल यहां 4 पैसे सस्ता होकर 67.59 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 77.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है और डीजल यहां 5 पैसे सस्ता होकर 68.36 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। उधर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत आज 5 पैसे सस्ती होकर 74.75 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 5 पैसे सस्ती होकर 68.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।
अब दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 73.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डी़जल यहां 65.49 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.09 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।