राजकुमार राव पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे पिता सत्यपाल
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपने पिता को खो दिया. राजकुमार के पिता सत्यपाल यादव (Satyapal Yadav) का हाल ही निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, उन्होंने गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. खबर है कि, पिछले 17 दिन से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को गुरुग्राम के मदन पुरी शम्शान घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया.
इस समय राजकुमार बहुत ही ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं और वो काफी दुःख में हैं. पिता के निधन पर राजकुमार का दर्द बांटने के लिए उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त वहां मौजूद रहे. वहीं बॉलीवुड के स्टार्स भी उनका साथ दे रहे हैं. बॉलीवुड में राजकुमार को हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. लेकिन फ़िलहाल वो अपने इस दुःख को कम नहीं कर पा रहे हैं.
राजकुमार ने अलीगढ़, बरेली की बर्फी, स्त्री, न्यूटन, मेरी शादी में जरूर आना, ओमेर्टा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अभिनेता राजकुमार का जन्म दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक छोटे से गांव में हुआ था. उन्होंने ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है.
अभिनय के लिए राजकुमार राव का रुझान बचपन से ही था. पहली बार उन्होंने अभिनय तब किया जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ते थे. राजकुमार ने स्टेज पर परफॉर्म किया था. उसके बाद राजकुमार की अभिनय के प्रति दीवानगी बढ़ती गई. सिर्फ थियेटर करने के लिए राजकुमार अपने कॉलेज के दिनों में साइकिल चलाकर गुरुग्राम से दिल्ली जाते थे. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है लेकिन अब उन पर ये दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है.