फिरोजाबाद के डिग्री कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनने पर लगी रोक, छात्र गुटों में हुआ था टकराव
फिरोजाबाद (Firozabad) के एसआरके डिग्री कॉलेज में अब बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं की एंट्री बैन कर दी गई है. शुक्रवार को कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई वर्चस्व की जंग के बाद कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया है. कॉलेज में जो छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची उन्हें ड्रेस कोड का हवाला देकर बैरंग लौटा दिया कई छात्राओं ने अपना बुर्का उतारा तब कहीं जाकर उन्हें एंट्री मिल सकी.
छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की यह तस्वीर फिरोजाबाद के एसआर के डिग्री कॉलेज की है. जहां वर्चस्व को लेकर शनिवार को इस कॉलेज के छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते शिक्षा का मंदिर जंग का मैदान बन गया था. शनिवार को जब कॉलेज खुला तो कॉलेज का नजारा बदला हुआ था. कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात थी और जो छात्राएं बुर्का पहनकर आई थी, उन्हें वापस किया जा रहा था.