महिलाओं को परेशान करता हैं यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन…

बरसात और गर्मियों के दिनों में संक्रमण बढ़ने की समस्या होना आम बात हैं। लेकिन इस समय के दौरान ही महिलाओं को यूटीआई यानि यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) की समस्या भी होने लगती हैं जो कि वर्तमान समय में आम हो चुकी हैं।

इस समस्या में यूरीन मार्ग के इंफेक्शन होने खतरा बनता हैं जिसका मुख्य कारण ऐसे टॉयलेट का इस्तेमाल करना होता हैं जहां सफाई नहीं होती हैं। ऐसे में अधिक से अधिम पानी पीकर राहत पाई जा सकती हैं। इसी के साथ ही महिलाओं की कई गलतियां भी इस समस्या का कारण बनती हैं। आज हम आपको यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन के कारण और लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं।

महिलाओं की इन गलतियों के कारण होता है UTI

– यूरीन को लंबे समय तक रोककर रखना

– लिक्विड कम लेना

– कॉफी और शराब ज्यादा लेना

– एंटीबायोटिक्स लेना बंद करन देना

– पीरियड्स के दिनों में साफ-सफाई न रखना

– यूरीन जाने के बाद प्राइवेट पार्ट की सफाई न करना

– एक ही पैड का लंबे समय तक इस्तेमाल

Related Articles

Back to top button