प्रीति जिंटा ने ठुकराई फराह खान की फिल्म, जानिए क्या है वजह
बॉलीवुड की खूबसुरत एक्ट्रेस में से एक प्रीति जिंटा एक लम्बे समय से किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में खबरें आई हैं कि फराह खान की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की प्रीति जिंटा भी हिस्सा होने वाली हैं मगर अब इन खबरों को पूरी तरह से खारिज़ कर दिया गया है।
डायरेक्टर फराह खान जल्द ही 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक बनाने जा रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य किरदार निभाया था। बिग बी का रोल निभाने के लिए मेकर्स द्वारा ऋतिक रोशन का नाम फाइनल कर लिया गया है। डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स द्वारा प्रीति जिंटा को भी इस फिल्म का ऑफर दिया गया था मगर उन्होने इससे इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रीति को इस फिल्म में हेमा मालिनी के रोल के लिए नहीं बल्कि दुसरे मुख्य किरदार का ऑफर दिया गया था, जिसके कारण प्रीति ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है।