मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
शेयर बाजार आज शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 71.58 अंकों की बढ़त के साथ 37,175.86 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 37,244.34 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,986.80 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,023.85 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 95.89 अंकों की बढ़त के साथ 37,200.17 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 20.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,002.85 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी TITAN, MARUTI, INFOSYS LIMITED, TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED और KOTAK BANK कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, GRASIM, STATE BANK OF INDIA और UPL LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज शुक्रवार को भारतीय रुपया पिछले सत्र से 20 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.93 रुपये पर आ गया है। यह रुपये का डॉलर की तुलना में बीते 4 सप्ताह का उच्च स्तर है। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 54.95 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 60.20 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।