विराट कोहली और रोहित शर्मा में हो रही है इस बात की ‘लड़ाई’, कौन रहेगा आगे
भारतीय टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच इन दिनों मैदानी जंग देखने को मिल रही है। टी20 क्रिकेट में कौन बेहतर बल्लेबाज है इसका फैसला करना मुश्किल है लेकिन रनों के मामले में इन दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जमाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा था। अब बैंगलुरू टी20 में रोहित एक बार फिर से टी20 में अपनी बादशाहत कायम करना चाहेंगे। रोहित और विराट के बीच 8 रनों का फासला है जिसे भारतीय ओपनर कम कर आगे निकल सकते हैं।
रोहित के पास विराट से आगे निकलने का मौका
टीम की ओपनिंग करने की वजह से रोहित शर्मा के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। रोहित अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टिक जाते हैं तो फिर तय है कि वह विराट को आसानी से पीछे छोड़ देंगे। शिखर धवन ने दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी लिहाजा भारतीय ओपनिंग जोड़ी मैदान पर टिक गई तो संभव है कि विराट के बल्लेबाजी का मौका आए ही ना या फिर आखिर के ओवर्स में आए।
विराट और रोहित टी20 के बादशाह
टी20 इंटरनेशनल में इस वक्त अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को देखें तो विराट कोहली 2441 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित 2434 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इन दोनों बल्लेबाज से काफी दूर हैं। गुप्टिल के नाम 2283 रन हैं।