‘रणवीर सिंह’ की इस फिल्म ने की आस्कर में एंट्री, फिर कुछ इस अंदाज में किया खुशी का इजहार
भारत की ओर से ऑस्कर 2020 में लोकल गली बॉय पर बनी फिल्मगली बॉय को एंट्री मिली है. भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर पहुंची फिल्म गली बॉय को काफी सराहा गया था और इससे पहले भी फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है. फिल्म की ऑस्कर एंट्री पर फिल्म रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर बहुत खुश दिखाई दे रहे है.रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक ही पोस्ट किया है और उसमें फेडरेशन का शुक्रिया अदा किया गया. उन्होंने लिखा है ‘हम बहुत खुश हैं कि गली बॉय को भारत की ओर से 92 वें ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, अपर्णा सेन, सुपरान सेन, अनिंद्य दासगुप्ता, जूरी के सभी सदस्यों का शुक्रिया और हमारी कास्ट और क्रू बहुत बहुत अभिवादन.
एक मीडिया हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट ने यह भी कहा- ‘फिल्म के रूप में गली ब्वॉय वास्तव में मेरे लिए बहुत खास है. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस फिल्म का सफर इतना लंबा चला है- फरवरी में रिलीज होने के बाद फिल्म मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में जीती. इसके बाद फिर इसे जापान में भी दिखाया गया. इस फिल्म को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.
अपनी खुशी को सबके साथ शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ‘गली ब्वॉय ने सड़कों की आवाज को प्रतिध्वनित किया है। यह हमेशा मेरी सबसे करीब फिल्मों में से एक होगी। हमेशा की तरह, मैं हिंदी सिनेमा के झंडे को ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रयासरत रहूंगा। मैं इससे बहुत खुश हूं कि ‘गली बॉय’ की टीम द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल रहा है।’इस मामले में फरहान अख्तर ने लिखा है, ’92 वें ऑस्कर अवार्ड में भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर गली बॉय का चुनाव हुआ है. अपना टाइम आएगा. फिल्म फेडरेशन, जोया अख्तर, रीमा कातगी, रितेश सिधवानी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला को बधाई