पाक में हिंदू लड़की की मौत मामला: हाईकोर्ट ने दिये न्‍यायिक जांच के आदेश

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में हिंदू छात्रा की संदिग्‍ध मौत के मामले की न्‍यायिक जांच शुरू हो गई है। सिंध हाई कोर्ट ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। प्रांत के गवर्नर की गुजारिश पर लरकाना जिले के सेशन जज ने मामले की न्‍यायिक जांच के लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। गवर्नर के अनुरोध पर कोर्ट ने इसकी इजाजत दी।

बता दें कि लरकाना जिले के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली चांदनी 16 सितंबर को हॉस्‍टल के कमरे में संदिग्‍ध अवस्‍था में मृत पाई गई। उसके गले में दुप्‍ट्टा बंधा हुआ था। शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले को आत्‍महत्‍या बता रहा था, जब कि मृ‍तका के परिजन इसको हत्‍या बता रहे हैं। भाई विशाल के अनुसार उसके गर्दन पर केबल वायर के निशान बने थे।

कुछ लोगों को कहना है कि उसकी मौत जबरन धर्मांतरण का मामला भी बता रहे हैं। इसलिए यह मामला सुर्खियों में रहा। अंतरराष्‍ट्रीय दबाव से बचने पाकिस्‍तान सरकार की नजर भी इस पर पड़ी। सरकार सक्रिय हुई। इसके बाद सिंध प्रांत के गवर्नर ने इसकी उच्‍च जांच की मांग रखी।

Related Articles

Back to top button