सारा ने पिता सैफ की तारीफ करते हुए कहा वे अपने तरीके के अलग इंसान
सारा अली खान और उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक मैगजीन के साथ बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. जब से इस फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई हैं, फैंस इन्हें देखते नहीं थक रहे हैं. जहां इस भाई-बहन की जोड़ी का ये साथ में पहला कवर शूट है वहीं दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी और रिश्तों के बारे में खुलकर बात भी की.
इब्राहिम और सारा दोनों ने पिता सैफ के बारे में बात की. जहां इब्राहिम ने कहा कि कैसे सभी उन्हें अपने पिता जैसा दिखने के लिए टोकते हैं तो वहीं सैफ खुद भी उन्हें अपने जैसा बताते हैं. इतना ही नहीं इब्राहिम ने ये भी बताया कि सैफ उन्हें बहुत प्यार करते हैं और जिंदगी के बारे में सिखाते और उनकी मदद करते हैं.
वहीं सारा ने बताया कि सैफ को गॉसिप करना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पिता सैफ अली खान को बॉलीवुड गॉसिप नहीं बल्कि रोमन हिस्ट्री में दिलचस्पी है. इतना ही नहीं सारा ने अपने पिता सैफ की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि वे अपने तरीके के अलग इंसान हैं.