पोलियों की मार से बेहाल हुआ पाकिस्तान, अब तक 72 मामले आए सामने

पाकिस्तान में पोलियों को मामलों में इस साल बढ़ोतरी देखी गई है। पाकिस्तान में इस साल पोलियों के अबतक 72 मामले सामने आ गए हैं। हाल ही में दो और बच्चे पोलियो पॉजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन की खबरों के मुताबिक ये दो नए मामले सिंध और बलूचिस्तान में पाए गए है। पूरे देश में सामने आए 72 मामलों में से 53 मामले अकेले खैबर पख्तूनख्वा में सामने आए हैं।  आठ सिंध,  छह बलूचिस्तान और पांच मामले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं।  

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ही सामने आ रहे मामले 

शविवार को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन संचालन केंद्र (EOC) के अधिकारियों ने अगले महीने से जून 2020 तक ‘आक्रामक अभियान’ की योजना बनाई है। पोलियो पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह (टीएजी) ने कहा है कि खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के प्रयासों का एक प्रमुख अवरोध है। डॉन में छपी खबर के मुताबिक, दुनिया में केवल दो देश हैं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान, जहां पोलियो के मामले अभी भी रिपोर्ट किए जाते हैं। डब्ल्यूएचओ द्वारा लगाए गए पोलियो-लिंक्ड ट्रैवल प्रतिबंध के तहत पाकिस्तान उसी में बना हुआ है, जिसके कारण 2014 से यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को पोलियो टीकाकरण प्रमाणपत्र लेकर जाना होता है।

Related Articles

Back to top button