शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर, इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 180.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,853.80 पर खुला है। मार्केट ओपन होने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर खबर लिखे जाने तक अधिकतम 37,853.80 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,196.20 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,210.60 अंकों तक गया।
सोमवार को 9 बजकर 53 मिनट पर सेंसेक्स 148.62 अंकों की बढ़त के साथ 37,821.93 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,198.20 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी बढ़त
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल YES BANK, BRITANNIA, HDFC BANK, Bharti Airtel और COAL INDIA कंपनियों के शेयरों में दिखा है।
इन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Zee Entertainment Enterprises, BPCL, IndusInd Bank, HERO MOTOCO और GRASIM कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज सोमवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला है। भारतीय रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर खुला है। इससे भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.96 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.88 पर बंद हुआ था। उधर सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.11 फीसद की तेजी के साथ 52.87 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 58.36 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।