टीवी के हैंडसम हंक कहे जाने वाले पार्थ समथान आए दिन अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के कारण सुर्खियां हांसिल करने में रहते हैं. ऐसे में अगर बात की जाए उनकी निजी जिंदगी की तो वह आए दिन सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. वहीं आजकल उनका नाम किसी ना किसी अदाकारा के साथ जुड़ ही रहा है. ऐसे में बीते दिनों से पार्थ और उनकी को-स्टार एरिका फर्नांडीस के ब्रेकअप की खबर चल रहीं थीं और उसके बाद से पार्थ का नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ रहा है.
वहीं बीते दिनों पार्थ का नाम साउथ की जानी मानी अदाकारा ईशान्या माहेश्वरी के साथ जुड़ा था क्योंकि पार्थ ने अपने दोस्तों के साथ ईशान्या के घर पर ही गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया था. वहीं उनके बाद पार्थ को उनकी को-स्टार अरिहा अग्रवाल के साथ भी देखा गया और फिर उनके साथ उनका नाम जुड़ा लेकिन अब इस बारे में Ariah ने बात की है और उन्होंने कहा, ‘पार्थ मेरा केवल बहुत अच्छा दोस्त है।’