राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा, ‘मोदी जी और खट्टर जी के भाषण में झूठे वादे’
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार की कमान हरियाणा के नूंह से थामी. सोमवार को नूंह पहुंचे राहुल गांधी केन्द्र सरकार राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी और खट्टर जी के भाषण सुनिए तो एक के बाद एक झूठे वादे सुनने को मिलते हैं. राहुल गांधी ने लोगों से पूछा, ‘बताइए रोज़गार कितने लोगों को मिल रहा है? करोड़ों लोग बेरोज़गार हैं. लेकिन मैं उनकी तरह पहले मन की बात नहीं करूंगा. बल्कि मै करुंगा पहले काम की बात. फिर करुंगा मन की बात’
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा ‘मैं वैसे नहीं कह रहा हूं, जो कहा वह किया. मैंने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में करके दिखाया. किसानों का कर्जा माफ किया. 4 मुद्दे आपके विशेषकर हैं और ये हैं अलवर से गुड़गांव की ट्रेन, मेवात कैनाल, आईआईटी नूंह, कोटला लेक. मैं आप सबसे वादा करता हूं मैं सारे ये करके दिखाउंगा. क्योंकि मैं कहने में नहीं करने में यकीन रखता हूं.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम लोगों का काम सबको जोड़ने का काम करते हैं, बीजेपी और आरएसएस का वह काम है जो पहले अंग्रेजों का काम था. एक दूसरे से लड़ाने का काम. राहुल गांधी ने आम लोगों से पूछा कि आप किसी से भी पूछ लो कि काम कैसा चल रहा है. आप सबसे बड़े उद्योगपति से पूछो, वह भी कहेगे कि मार दिया मोदी जी ने, बुरा हाल कर दिया है. आप ज़रा बताइए का नोटबंदी में कौन बड़ा आदमी खड़ा था. ज़रा बताइए किसी काले धन वाले को खड़ा देखा आपने लाइन मे नहीं ना. कोई आदमी बोल सकता है कि GST से उसे फ़ायदा हुआ, फायदा सिर्फ़ बड़े लोगों को हुआ होगा.’
राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘मोदी जी ज़रा बताइए की क्यों आप सरकार की सारी कम्पनियों को अपने बड़े पैसे वाले मित्रों को बेच रहे हो? नरेन्द्र मोदी चाहते कि जनता असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दे. इधर-उधर की बात में फंसा के रखते है मोदी जी. हरियाणा में आपको मालूम लगने वाला है आपको कि कितना काम किया है इनकी सरकार ने.