आज दुश्मन भी बन जाएंगे इस राशि के लोगों के दोस्त, इन्हे होगा बड़ा लाभ
आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत में राशिफल देखते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 18 अक्टूबर का राशिफल.
मेष- खूब पैसा मिलने के आसार हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज आपकी अच्छी स्थिति है और सब अच्छा होने के बावजूद भी मन भयग्रस्त रहेगा.
वृषभ- आज शासन-सत्ता का सहयोग मिल रहा है और पैतृक सम्पत्ति में इजाफे का योग है. आज आपको अज्ञात भय सताएगा.
मिथुन- आज भाग्यवश कोई लाभ हो सकता है. अच्छी स्थिति आ रही है. इसी के साथ आज घर का तापमान बढ़ा रहेगा.
कर्क- आज आप अच्छा निर्णय लेंगे और चोट चपेट लगने का डर है और परेशानी में पड़ सकते हैं. बचकर रहें.
सिंह- आज सरकारी तंत्र से नजदीकी बनेगी और कठोर वाणी के प्रयोग से समस्या हो सकती है.
कन्या- आज आपको कोई नुकसान नहीं होगा. दुशमन आपके आगे झुक जाएंगे. आज आप थोड़ा गमगीन महसूस करेंगे.
तुला- आज आप भावुकता पर नियंत्रण रख लें तो स्थिति अच्छी रहेगी. आज लिखने पढ़ने, ज्ञानार्जन में समय व्यतीत होगा और भावुक बने रहेंगे.
वृश्चिक- आज आपके घर में कोलाहल है लेकिन बुद्धि काम करेगी. आज आप आगे निकल जाएंगे और खर्च की अधिकता रहेगी.
धनु- आज आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी. आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है. जो भी करेंगे उसमें सफलता का योग बन रहा है.
मकर- आज भाग्यवश काम बनेगा और वाणी अनियंत्रित हो सकती है. निवेश से फिलहाल बचें.
कुंभ– आज आपके लिए अच्छा समय है. नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं. आज शुभता में कमी हो सकती है.
मीन- आज विपरीत परिस्थितियों से उबर जाएंगे और खर्च की अधिकता, निर्णय लेने की क्षमता में हृास होगा. बचकर पार करें तो शुभ होगा.