आज फिर नहीं बदले पेट्रोल के दाम, डीजल हुआ सस्ता
रविवार को पेट्रोल (Petrol Price) की कीमतों में लगातार 5वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की है। जबकि, डीजल (Diesel Price) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। फेस्टिव सीजन में डीजल की कीमतों में इस गिरावट से ग्राहकों ने काफी राहत महसूस की है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल (Petrol) का भाव स्थिर रहा। वहीं डीजल (Diesel) के दाम में 7 पैसे की कमी हुई।
चार महानगरों में क्या रहे पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बिना बदलाव के क्रमश: 73.27 रुपये प्रति लीटर, 75.92 रुपये प्रति लीटर, 78.88 रुपये प्रति लीटर और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.17 रुपये प्रति लीटर, 68.60 रुपये प्रति लीटर, 69.43 रुपये प्रति लीटर और 69.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।