इन महंगे हीरों की कीमत ने छुड़ा दिए अमीरों के भी पसीने

हर आम इंसान की ख्वाहिश होती हैं की वह अपने जीवन में कभी ना कभी महंगा हीरा देख सकें क्योंकि खरीद पाना उसके लिए सपने जैसा होता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हीरे लेकर आए हैं जो बड़े अमीरों के लिए भी खरीद पाना एक सपने जैसा ही हैं। इन महंगे हीरों की कीमत जानकर बड़े अमीरों के भी पसीने छूट जाएंगे. तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

weird information,expensive diamonds,diamonds cost billions ,अनोखी जानकारी, महंगे हीरे, करोड़ों के हीरे

पिंक स्टार

‘पिंक स्टार’ दुनिया के दुर्लभ हीरों में से एक है। 59.6 कैरेट का यह हीरा अंडे के आकार का है। साल 2017 में हांगकांग में हुई नीलामी में यह गुलाबी रंग का हीरा रिकॉर्ड 462 करोड़ रुपये में बिका था। यह सबसे महंगे हीरों की बिक्री का एक विश्व रिकॉर्ड था।

weird information,expensive diamonds,diamonds cost billions ,अनोखी जानकारी, महंगे हीरे, करोड़ों के हीरे

ओपनहाइमर ब्लू

‘ओपनहाइमर ब्लू’ हीरा भी दुर्लभ हीरों में से एक है। 14.62 कैरेट के इस हीरे को साल 2016 में स्विट्जरलैंड के शहर जेनेवा के क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया था, जिसमें यह करीब 329 करोड़ रुपये में बिका था।

weird information,expensive diamonds,diamonds cost billions ,अनोखी जानकारी, महंगे हीरे, करोड़ों के हीरे

ब्लू मून

‘ब्लू मून’ नाम का यह हीरा साल 2015 में 315 करोड़ रुपये में बिका था। एक अंगूठी पर लगे इस हीरे को हांगकांग के रहने वाले जोसफ लू ने अपनी बेटी के लिए खरीदा था। इसके बाद उन्होंने हीरे का नाम ही अपनी बेटी के नाम पर ‘ब्लू मून ऑफ जोसेफाइन’ रख दिया। यह हीरा 12.03 कैरेट का है

weird information,expensive diamonds,diamonds cost billions ,अनोखी जानकारी, महंगे हीरे, करोड़ों के हीरे

नारंगी हीरा

14.82 कैरेट का यह हीरा दुनिया का सबसे बड़ा नारंगी हीरा है। साल 2013 में जेनेवा के क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा इसकी नीलामी की गई थी, जिसमें यह 15.6 करोड़ रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से बिका था। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रति कैरेट के हिसाब से बिकने वाला यह उस समय का सबसे महंगा हीरा था

weird information,expensive diamonds,diamonds cost billions ,अनोखी जानकारी, महंगे हीरे, करोड़ों के हीरे

ग्राफ पिंक

दुनिया के सबसे बड़े हीरों में शुमार ‘ग्राफ पिंक’ की नीलामी साल 2010 में हुई थी, जिसमें यह करीब 300 करोड़ रुपये में बिका था। 27.78 कैरेट के इस बेहद चमकदार गुलाबी हीरे को ब्रिटेन के लॉरेंस ग्राफ नामक व्यक्ति ने खरीदा था। उन्हीं के नाम पर इस हीरे का नाम ‘ग्राफ पिंक’ रखा गया।

Related Articles

Back to top button