साउथ अफ्रीका पहुंचते ही कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिया ये बयान, बताया कहां रह गई कमी
हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से करारी शिकस्त मिली थी। ऐसा पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले गंवाने पड़े हैं। इसके अलावा लगातार दो मैचों में दो फॉलोऑन भी पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले हैं।
टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने देश पहुंच गई है। इसी बीच मेहमान टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपने यहां पहुंचकर एक बड़ा बयान दिया है। फाफ डुप्लेसी का मानना है कि टीम ने कई अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खो दिए हैं जबकि घरेलू अच्छे खिलाड़ी भी विदेशों में खेल रहे हैं।
डिविलियर्स, अमहला और स्टेन का विकल्प नहीं मिला
18 महीने पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी है जिसमें अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका से मिली हार भी शामिल है। उन्होंने स्वीकार किया कि संन्यास ले चुके ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला, तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल और डेल स्टेन के विकल्प को नहीं खोज पाए हैं।
खिलाड़ी खेल रहे हैं विदेशों में- फाफ डुप्लेसी
फाफ डुप्लेसी ने आगे कहा, यदि आप पिछले तीन या चार साल में देखें तो कई अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। हम दोषी हैं जो इन सभी खिलाड़ियों के विकल्प को नहीं खोज पाए। अब हम अच्छे युवा खिलाड़ी भी खो रहे हैं। आपके घरेलू शीर्ष खिलाड़ी विदेशों में खेल रहे हैं इसलिए हम कई अच्छे खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी पर छोड़ा था।