भारत में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, इतने लाख दर्शक बैठ पाएंगे एक साथ
अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का दर्जा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 24 है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर दो ओलंपिक और दो क्रिकेट वर्ल्ड कप (1992 और 2015) फाइनल हो चुके हैं, लेकिन अब इससे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड कहलाने का दर्ज छिनने वाला है, क्योंकि इससे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बनकर तैयार हो गया है।
दरअसल, भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। हालांकि, ये नया स्टेडियम नहीं है। इससे पहले इसी जगह पर स्टेडियम था, जो मोटेरा स्टेडियम के नाम से मशहूर था, लेकिन अब इसको तोड़कर फिर से बनाया गया है और इसमें मेलबर्न ग्राउंड से ज्यादा की सीट लगाई गई हैं। इसी के साथ ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहलाने का गौरव जल्द हासिल कर लेगा। हालांकि, अभी इसके लिए एक दो महीने का समय और लग सकता है, क्योंकि एक मैच होना जरूरी है।
मोटेरा स्टेडियम जनवरी 2020 में होगा तैयार
मोटेरा का सरदार पटेल स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम की रूप-रेखा उसी आर्केटेक्ट कंपनी ने बनाई है, जिसने एमसीजी को डिजायन किया था। इस स्टेडियम को खूबसूरत बनाने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। बीते कई साल से इसमें लगातार काम जारी है। कहा जा रहा है कि अगले साल इसमें एक टी20 मैच भी खेला जा सकता है।
ये होगी मोटेरा के स्टेडियम की दर्शक क्षमता
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का औहदा हासिल करने जा रहे इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से दस हजार ज्यादा है। इसमें 76 कॉर्परेट बॉक्स हैं, जबकि 4 ड्रैसिंग रूम, 3 प्रैक्टिस ग्राउंड, इंडोर प्रैक्टिस पिच, ट्रेंनिग सेंटर और एक 55 रूम का क्लब हाउस है। इसके अलावा एक ओलपिंक साइज का स्विमिंग पूल, बैडमिंटन और टेनिस कोर्ट, squash एरेना, टेबल टेनिस एरिया और एक 3D projector थियेटर है। इस वर्ल्ड क्लास स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
मेट्रो जैसी सुविधाएं भी हैं उपलब्ध
मोटेरा के इस नए स्टेडियम को बनाने का विचार गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान आया था। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष Parimal Nathwani ने अपने एक बयान में जानकारी दी थी कि इस स्टेडियम के महज 300 मीटर की दूरी पर मेट्रो सुविधा भी उपलब्ध होगी।
स्टेडियम से एक साथ 60 हजार लोगों के निकलने के लिए एक बड़ा रैंप भी बनाया गया है, जो सड़क, मेट्रो और पार्किंग क्षेत्रों के लिए जाएगा। पूरा स्टेडियम कॉमप्लेक्स फ्लडलाइट्स से रोशन रहेगा। मोटेरा ग्राउंड में LED के जरिए मैच के लिए दूधिया रोशनी होगी। इस पूरे परिसर में सोलार पॉवर का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।