भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में होने वाले दूसरे टी20 मैच में बनाएंगे ऐतिहासिक ‘शतक….
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में होना है। इसी मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास शतक पूरा करने वाले हैं। जी हां, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर शतक बनाने वाले हैं।
दरअसल, दिल्ली में खेले गए पहले T20 मैच तक रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कुल 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं। राजकोट के मैदान पर दूसरे टी20 मैच में उतरते ही वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पिछले मैच में रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने भारत के लिए कुल 98 T20I मैच खेले थे।
शोएब मलिक ने खेले हैं सबसे ज्यादा T20I
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। शोएब मलिक ने पाकिस्तान टीम की ओर से कुल 111 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनके बाद अभी तक शाहिद अफरीदी का नाम था, जिन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा इससे आगे निकलने वाले हैं।
रोहित का टी20 में है जबरदस्त रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे टी20 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक जड़े हैं। इतना ही नहीं, बतौर कप्तान वे दो टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा से पहले कोई भी खिलाड़ी या कप्तान ये कमाल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नहीं कर पाया है। अब रोहित राजकोट में इतिहास रचने वाले हैं।