नेपाल में डेंगू का प्रकोप जारी, रोजाना सामने आ रहे 100 मामले
नेपाल की राजधानी में डेंगू का कहर जारी है। अधिकारियों ने बताया कि डेंगू बुखार से पीड़ित लगभग 100 मरीज औसतन रोजाना काठमांडू के अस्पतालों में जा रहे हैं। सुखराज उष्णकटिबंधीय और संक्रामक रोग अस्पताल में नैदानिक अनुसंधान इकाई के प्रमुख डॉ शेर बहादुर पुन ने गुरुवार को कहा लगातार एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मॉनसून के बाद ये हुआ है।
ॉनेपाल के महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग द्वारा प्रदान किए गए रिकॉर्ड के अनुसार, जुलाई से नवंबर के बीच हिमालय राष्ट्र भर में मच्छर जनित बीमारी से पीड़ित छह मरीजों की मृत्यु हो गई है और 14,662 रोगियों का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 3,424 लोगों को तीन महीने पहले संक्रमित किया गया था।