Gold Rate Today चांदी में बुधवार को 331 रुपये की आई तेजी, पढ़े पूरी खबर
सोने की कीमत में बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में बुधवार को 296 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त के साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 39,194 रुपये हो गई है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण सोने के भाव में यह बढ़त दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को सोना 38,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी 296 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पटेल के अनुसार, भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दर्ज की गई है।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 71.80 पर ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद रुपये में 20 पैसे तक की गिरावट देखी गई। रुपये में यह गिरावट यूएस-चाइना ट्रेड डील की चिंताओं के चलते देखी गई।
उधर चांदी की बात करें, तो बुधवार को चांदी में भी उछाल देखने को मिली है। चांदी में बुधवार को 331 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब एक किलो चांदी की कीमत 46,103 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि चांदी मंगलवार को 45,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से चांदी की कीमत में यह उछाल दर्ज किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना बुधवार को बढ़त के साथ 1,478 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
वहीं, वायदा कीमतों की बात करें, तो बुधवार को शाम 4 बजकर 43 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.16 फीसद या 60 रुपये की बढ़त के साथ 38,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।