Honeypreet insan जमानत मिलने के बाद बुधवार को पंचकूला की सीजेएम कोर्ट में हुई पेश….
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim की राजदार Honeypreet insan जमानत मिलने के बाद बुधवार को पंचकूला की सीजेएम कोर्ट में पेश हुई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से देशद्रोह की धाराएं हटने के बाद मामले को सीजेएम कोर्ट में भेज दिया गया था, जहां पर 6 नवंबर को हनीप्रीत को जमानत मिल गई थी।
आज सीजेएम कोर्ट ने एफआइआर नंबर 345 के तहत हनीप्रीत सहित अन्य आरोपितों पर 145, 146, 150, 151, 152, 153 के तहत आरोप तय कर दिए। तीन आरोपितों को छोड़कर बाकी सभी ने आरोप पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। तीन आरोपितों को आज कोर्ट में पेशी से छूट मिल रखी थी, जो कि अगली पेशी पर कोर्ट में हाजिर होकर आरोप पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।
पंचकूला सीजेएम कोर्ट में पहुंची हनीप्रीत।
बचाव पक्ष के वकील सुरेश रोहिल्ला ने बताया कि अतिरिक्त सेेशन जज ने एफआइआर नंबर 345 में हनीप्रीत सहित अन्य आरोपितों को धारा 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध की कोशिश) और 121ए (अपराधिक षड्यंत्र) से मुक्त कर दिया गया था। अब आरोप तय होने के बाद 13 दिसंबर को तीनों आरोपितों के हस्ताक्षर होने के बाद एविडेंस होने शुरु हो जाएंगे और ट्रायल चलता रहेगा।